India vs Australia : Ajinkya Rahane smashes 34th First Class century vs Australia A| वनइंडिया हिंदी

2020-12-06 70

खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाने ने शतक ठोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अजिंक्य रहाने का बल्ला जमकर बल्ला है. अजिंक्य रहाने ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 34वां शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टेस्ट उपकप्तान ने शतक लगाया है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अजिंक्य रहाने 108 रन बनाके क्रीज पर डटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 228 गेंदों का सामना किया है. 16 चौके और एक छक्का भी लगाया है. रहाणे ने 146वें फर्स्ट क्लास मैचों में अपने करियर का 34वां शतक लगाया है. जो भारत के लिए अच्छी खबर है. पहले दिन का खेल खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट खोकर 237 रन है.

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara showed their class as they warmed up to the Test matches in style, with Rahane smashing a century and Pujara hitting a fifty against Australia A at the Drummoyne Oval in Sydney on Sunday. This match is part of the two warm-ups that India will play as they prepare for the four-Test series against Australia, with the first match being the Pink Ball Test in Adelaide on December 17. However, it needed the experience of Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane to bail India out after they started off on a disastrous note in Sydney after opting to bat.

#AjinkyaRahane #INDvsAUS #Pujara